`आडवाणी का इस्तीफा बीजेपी के लिए संकट क्यों`-Advani: BJP`s resignation why the crisis`

`आडवाणी का इस्तीफा बीजेपी के लिए संकट क्यों`

 `आडवाणी का इस्तीफा बीजेपी के लिए संकट क्यों`श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, जिनकी राय की पार्टी ने अनदेखी की, का प्रमुख इकाइयों से इस्तीफा पार्टी के लिए संकट नहीं होना चाहिए।

पार्टी के प्रमुख मंचों से आडवाणी के इस्तीफे की घोषणा के बाद उमर ने ट्वीट किया कि अगर उनकी राय कल आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं थी तो आज उनका इस्तीफा आपके लिए संकट क्यों है। पार्टी के 85 वर्षीय संस्थापक सदस्य ने गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन बाद पार्टी की तीन प्रमुख इकाइयों से अपना इस्तीफा आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सौंप दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 18:22

comments powered by Disqus