Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 16:06

चित्रकूट: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को चित्रकूट में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया। आडवाणी ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भ्रष्टाचार से मुक्त रहने की भी अपील की। कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन आडवाणी ने दोपहर लगभग 12 बजे यहां के राम मनोहर लोहिया रामायण मेला परिसर में किया। इस मौके पर प्रदेश के लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किए। वाजपेयी ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरती से जिस तरह राम ने 14 वर्ष का बनवास काटकर रावण पर विजय हासिल की थी, उसी तरह इस धरती से भाजपा के कार्यकर्ता सपा और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
वाजपेयी ने कहा कि जिस तरह वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में ही छोटे-बड़े 34 दंगे हुए, उस अनुसार पांच वर्षो बाद सूबे का क्या हश्र होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरेआम महिलाओं की आबरू के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दूसरे हिस्से में बुंदेलखंड में किसानों की समस्याओं और गोरखपुर क्षेत्र में इंसेफ्लाइटिस जैसी घातक बीमारी पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश सरकार जिस तरह से अपनी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को बढ़ावा दे रही है, उस मुद्दे पर भी पार्टी की नजर रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 16:06