`आडवाणी ने भगवान राम का अपमान किया`

`आडवाणी ने भगवान राम का अपमान किया`

`आडवाणी ने भगवान राम का अपमान किया`भोपाल : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के मध्यप्रदेश में रामराज संबंधी बयान पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार, माफियाओं और अपराध से घिरे प्रदेश में रामराज की बात करके आडवाणी ने भगवान राम का ‘अपमान’ किया है।

सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन से जुडे दो व्यावसाईयों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां पड़े आयकर छापों को लेकर उन्होंने आडवाणी को एक पत्र लिखकर भाजपा शासन के दौरान इन दोनों के समृद्ध होने की असलियत बतायी थी। लेकिन आडवाणी ने पत्र का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा और अब वे प्रदेश में रामराज आने की बात कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने गत सोमवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्री ट्रेन को रामेश्वरम रवाना करने के पहले कहा था कि शिवराज सिंह चौहान के राज में मध्यप्रदेश में रामराज आयेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या को कलंक बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में दलितों, आदिवासियों एवं आमजन पर हो रहे अत्याचार को भी रोकने में असफल रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 17:36

comments powered by Disqus