आडवाणी हैं 2जी घोटाले के सूत्रधार : बूटा - Zee News हिंदी

आडवाणी हैं 2जी घोटाले के सूत्रधार : बूटा

जालंधर : पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का ‘पितामह’ करार देते हुए उनसे भी इस केस में पूछताछ किए जाने की मांग की है और समाजसेवी अन्ना हजारे को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है.

बूटा सिंह ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम के लिए अकेले केंद्र की संप्रग सरकार दोषी नहीं है. इसकी तह तक जाना जरूरी है. यह घोटाला तब से हो रहा है जब लालकृष्ण आडवाणी सूचना प्रसारण मंत्री थे. वही इस घोटाले के सूत्रधार हैं. बूटा ने जोर देकर कहा कि इस मामले में आडवाणी से भी पूछताछ होनी चाहिए ताकि सही जानकारी सामने आ सके. इसके लिए संप्रग सरकार और कांग्रेस पर सारा दोष मढ़ना उचित नहीं है.

हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को वोट न देने की अन्ना हजारे की अपील के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को इस राजनीति से बचना चाहिए. इससे उनकी छवि खराब होगी. उन्होंने कहा कि अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का मुद्दा उठाया था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह देशहित में है लेकिन उन्हें राजनीति से बचने की जरूरत है.

कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोपों और अन्ना फैक्टर का पंजाब विधानसभा चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ सकता है इस बारे में पूछे जाने पर बूटा सिंह ने पलटकर सवाल किया, ‘अगर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं तो भाजपा और शिरोमणि अकाली दल को क्या किसी ने क्लीन चिट दे दी है या सर्टिफिकेट दे दिया गया है कि ये पार्टियां भ्रष्ट नहीं हैं.

उन्होंने पंजाब में दलित मुख्यमंत्री की वकालत करते हुए बूटा ने कहा कि पंजाब में दलितों की संख्या 37 फीसदी से भी अधिक है. इसलिए यहां किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 22:00

comments powered by Disqus