आत्मदाह करने वाले ने अस्पताल में दम तोड़ा

आत्मदाह करने वाले ने अस्पताल में दम तोड़ा

चेन्नई : श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर कथित रूप से आत्मदाह करने वाले एक 28 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहे विक्रम ने आज सुबह दम तोड दिया। पिछली शाम उसने उपनगर नरकुंडरम में आत्मदाह कर लिया था जिसके बाद उसे बुरी तरह झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था।

तमिलनाडु में कई तमिल समर्थक समूह और छात्र श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि श्रीलंकाई सरकार को कथित युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 14:17

comments powered by Disqus