आदर्श घोटाले में तीन के खिलाफ मामला - Zee News हिंदी

आदर्श घोटाले में तीन के खिलाफ मामला

 

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को बताया कि सीबीआई ने आदर्श भूमि घोटाले के सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें सीबीआई का विशेष वकील मंदार गोस्वामी भी शामिल है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने बताया कि सीबीआई ने वकील और कर सलाहकार जगियासी के खिलाफ 16 फरवरी 2012 को मामला दर्ज किया था। उस पर आरोप है कि उसने सीबीआई के विशेष वकील मंदार गोस्वामी के जरिये आरोपियों से रिश्वत मांगी और प्राप्त की ताकि सीबीआई अधिकारियों को प्रभावित किया जा सके। जगियासी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। उसे पहले पुलिस हिरासत और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

पूछताछ में पता चला कि जगियासी ने कन्हैयालाल गिडवाणी से रिश्वत ली थी। गिडवानी का नाम आदर्श आवास समिति मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी की तरह लिखा है। जगियासी ने उससे रिश्वत ली ताकि उसे संभावित गिरफ्तारी के बारे में उसे पहले से ही बता दिया जाये और जांच के दौरान उसके प्रति नरम रूख रखा जाये। इस सिलसिले में की गयी जांच के बाद दो मार्च 2012 को जगियासी, कन्हैयालाल गिडवाणी और गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। बाद में इन तीनों और कैलाश गिडवाणी को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 17:44

comments powered by Disqus