‘आदर्श मामले में देशमुख, शिंदे पर आरोपों की जांच’

‘आदर्श मामले में देशमुख, शिंदे पर आरोपों की जांच’


मुंबई : आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई महाराष्ट्र के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों विलासराव देशमुख तथा सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ आरोपों की विस्तार से जांच कर रही है। ये दोनों नेता इस समय केंद्रीय मंत्री हैं।
आदर्श हाउसिंग मामले में तफ्तीश कर रही सीबीआई ने एक हलफनामे में बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि दोनों नेताओं के खिलाफ चल रही जांच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर आधारित है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वातेगांवकर ने इसी साल अप्रैल में कैग की रिपोर्ट के आधार पर उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देशमुख के दक्षिण मुंबई स्थित विवादास्पद आदर्श हाउसिंग में छद्म नामों से दो फ्लैट हैं।

पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह द्वारा दाखिल हलफनामे में सीबीआई ने कहा कि याचिकाकर्ता (वातेगांवकर) द्वारा आदर्श सोसायटी पर कैग की रिपोर्ट के हवाले से दी गई जानकारी पर सीबीआई पूरी तरह जांच कर रही है।

एक जून को दाखिल हलफनामे के मुताबिक, मेरा कहना है कि याचिकाकर्ता द्वारा विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे, सुनील ततकरे (महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री) और अन्य के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआई द्वारा पूरी तरह जांच की जा रही है।

सीबीआई ने पिछले साल दिल्ली में देशमुख और शिंदे के बयान दर्ज किये थे। इस दौरान दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने करोड़ों रुपये के घोटाले में किसी तरह की भूमिका से इनकार किया। उच्च न्यायालय ने पिछली बार इस मामले की सुनवाई 18 जून के लिए उस समय स्थगित कर दी थी जब सीबीआई ने कहा था कि 15 जून तक इस प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल कर देगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 21:59

comments powered by Disqus