Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 16:13
विशाखापत्तनम : केंद्रीय आदिवासी कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री वी. किशोर चंद्र सूर्यनारायण देव ने कहा है कि आदिवासी इलाकों में केंद्र सरकार खनन की गतिविधियों की इजाजत नहीं देगी।
देव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आदिवासी जमीन का इस्तेमाल गैर आदिवासी गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता और सरकार ने ऐसे क्षेत्रों में किसी भी कंपनी को खनन की इजाजत नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में किसी भी काम के लिए ग्राम सभा की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया जाना जरूरी है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 22:44