आफस्पा संबंधी फैसले पर उमर अडिग - Zee News हिंदी

आफस्पा संबंधी फैसले पर उमर अडिग

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) हटाने की मांग पर कायम रहते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सेना की चिंताओं को ध्यान में रखकर इस फैसले पर आगे बढ़ने की पर्याप्त गुंजाइश है।

 

उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि सेना ने जो चिंताएं जाहिर की हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए हमने जो करने का फैसला किया है, उसके साथ आगे बढ़ने की हमारे पास पर्याप्त गुंजाइश है।’ उमर से कुछ जिलों से आफस्पा हटाने और इस मुद्दे को लेकर नई दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात के बाद उनके रूख के बारे में सवाल पूछे गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर आम बहस नहीं चाहते हैं।

 

राज्य कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला के उद्घाटन के लिए यहां आए उमर ने कहा, ‘मैं आफस्पा पर मीडिया के जरिए बहस नहीं चाहता हूं। मैं केन्द्रीय गृह मंत्री और केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ बैठक के बाद मीडिया से पहले ही दो बार बात कर चुका हूं।’ उमर राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा हटाना चाहते हैं लेकिन सेना इसका विरोध कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 18:36

comments powered by Disqus