Last Updated: Monday, January 7, 2013, 13:57

जम्मू : जम्मू कश्मीर में विवादास्पद सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को आंशिक रूप से हटाए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सभी को हठधर्मिता छोड़कर जमीनी हालात को देखते हुए फैसला लेना चाहिए।
जम्मू कश्मीर में सत्ता के चार साल पूरे कर चुके उमर ने कहा कि यह हैरत की बात है कि जब भी हमने इस कानून को आंशिक रूप से हटाए जाने की मांग की है तब कुछ लोगों ने अपने हितों के चलते इसका विरोध किया है। उन्होंने यह जताया है कि हम इसे पूरे राज्य से हटाना चाहते हैं जबकि हम इसे सिर्फ कुछ हिस्सों से ही हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस विशेषाधिकार कानून को आंशिक रूप से हटाये जाने के लिए वह केंद्र से मांग करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 13:57