Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 07:48
भोपाल : मध्य प्रदेश में गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस द्वारा दी गई दबिश में खंडवा के आबकारी अधिकारी भवानी प्रसाद भारके के पास 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का पता चला है। भोपाल के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि भारके के खंडवा सहित होशंगाबाद में एक साथ मारे गए छापों में 100 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि, तीन मकान व कई गाड़ियों के दस्तावेज मिले हैं।
इसके अलावा नगदी व जेवरात भी मिले हैं। छापे की कार्रवाई जारी है। इन छापों में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 13:18