Last Updated: Monday, July 8, 2013, 20:17

बोधगया: श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के 36 घंटे के बाद यहां महाबोधि मंदिर को सोमवार को आम श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया। गया के जिला दंडाधिकारी डी. बालामुरुगन ने यहां मीडिया को बताया कि आतंकी हमले के बाद बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिए गए मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं द्वारा विशेष प्रार्थना किए जाने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं एवं अन्य भक्तों ने शांति जुलूस निकाला, जिसका समापन मंदिर के मुख्य द्वार पर हुआ। मंदिर को फिर से खोलने के लिए वहीं मुख्य द्वार पर उन्होंने शांति के लिए प्रार्थना की। बालामुरुगन ने बताया कि विस्फोटों के बाद भी मंदिर में नियमित प्रार्थना बंद नहीं हुई।
पुलिस उप महानिरीक्षक (मगध क्षेत्र) एन. एच. खान ने कहा कि मंदिर के दोबारा खुलने के साथ ही मंदिर के अंदर और उसके अगल-बगल सुरक्षा बंदोबस्त कर दिए गए हैं। खान ने बताया कि आधुनिक उपकरणों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मंदिर की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रविवार को मंदिर परिसर में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 19:21