Last Updated: Monday, January 9, 2012, 11:55
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आयकर विभाग द्वारा उन्हें तथा उनकी पत्नी के नाम भेजे गए 1,200 करोड़ रुपये के आयकर नोटिस के खिलाफ अदालत जाएंगे।
भ्रष्टाचार के आरोप में कोड़ा वर्ष 2009 से ही जेल में हैं। मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने कहा कि हम इस आकलन से सहमत नहीं हैं। हम इस आदेश के खिलाफ अपील करेंगे। यह एक तरफा कदम है। हमें अपना पक्ष नहीं रखने दिया गया।
आयकर विभाग के अनुसार, कोड़ा ने 3,300 करोड़ रुपये एकत्र किए। उन्हें एक माह के भीतर 1,200 करोड़ रुपये का आयकर भरने के लिए कहा गया है। यह अवधि 31 जनवरी को पूरी हो रही है। कानून के मुताबिक, कोड़ा इस आदेश के खिलाफ आयकर आयुक्त की अदालत में अपील कर सकते हैं। इस बारे में गीता ने कहा कि आयकर अदालत जाया जाएगा या हाईकोर्ट इसका निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 17:28