आरक्षण को दिल्ली कूच करेगा गुर्जर समाज

आरक्षण को दिल्ली कूच करेगा गुर्जर समाज

कोटपूतली (जयपुर) : राजस्थान में गुर्जरों को आरक्षण की मांग को लेकर उपजे विवाद पर आज गुर्जर नेता अतर सिंह भडाणा ने अपनी राजनीति का खुलासा करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को दिल्ली में गुर्जर महापंचायत होगी और उसी दिन आर पार के ऐतिहासिक आन्दोलन का आगाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन का आगाज होने के बाद जयपुर जाने वाले चार मुख्य मार्ग दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के अलवर तिराहे से, अजमेर मार्ग के दुदु से, कोटा मार्ग के निवाई से और आगरा राजमार्ग के सिकन्दरा से 50-50 हजार गुर्जर समाज की महिलाओं समेत जयपुर कूच करेंगे।

भडाणा ने कहा कि फिर भी सरकार आरक्षण नहीं देती है तो दो दिन बाद दिल्ली के चार प्रमुख मार्ग दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुड़गांव से, आगरा राजमार्ग पर स्थित फरीदाबाद से, लखनऊ मार्ग के नोएडा से और पंजाब जाने वाले राजमार्ग से 50-50 हजार गुर्जर समाज के लोग दिल्ली कूच करेंगे। यह पैदल मार्च होगा। भड़ाणा ने बताया कि सरकार फिर भी अपनी नींद नहीं खोलती है तो दो दिन बाद गुर्जर समाज देशभर में चक्का जाम करेगा, गुर्जर समाज राज्य के राजमार्ग और देश के राष्ट्रीय राजमार्ग को अपना बिछोना बनाएगा।

भडाणा ने अपने आंतरिक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को देश में सभी तरह के आरक्षण खत्म कर देने चाहिए। क्षमता और गुणवत्ता के आधार पर ही व्यक्ति आगे बढ़े। आरक्षण की समय-समय पर समीक्षा होनी चाहिए लेकिन वोटों की गन्दी लालसा के चक्कर में राजनेता इसे बढ़ाने में लगे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 00:15

comments powered by Disqus