Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 23:18
गाजियाबाद : आरुषि हेमराज हत्याकांड में बचाव पक्ष ने बुधवार को 13 गवाहों की सूची सीबीआई अदालत में दाखिल कर दी। उसमें सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक और मौजूदा डीजीपी लॉ एंड आर्डर अरुण कुमार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. आरके शर्मा समेत 13 लोग शामिल हैं।
दूसरी ओर, बचाव पक्ष की दो अर्जियों पर सुनवाई के लिए अदालत ने 13 जून की तारीख निश्चित की है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. लाल की अदालत में बुधवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर व मनोज सिसोदिया ने गवाहों की सूची दाखिल की।
मनोज सिसोदिया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एडिशनल डीजीपी लॉ एंड आर्डर व सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक अरुण कुमार, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार, डा. आरके शर्मा फोरेंसिक विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. उर्मिल शर्मा, डेंटिस्ट डा. अमूल्य चड्डा, नोएडा जिला अस्पताल की डाक्टर रिचा सक्सेना, एमएसएल बग्गा एफएसएल गांधीनगर के नारको एक्सपर्ट, राजेंद्र कौल, आरुषि की सहेली की मां मासूम झा, विकास सेठी, भारती एयरटेल और वोडाफोन के नोडल अधिकारी गवाहों की सूची में हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 23:18