Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 11:15
गाजियाबाद : आरूषि-हेमराज हत्याकांड में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सीएफएसएल के वैज्ञानिक दीपक कुमार तंवर के बयान पूरे कराए गए। तंवर ने अदालत को बताया कि उन्होंने गोल्फ स्टिक की जांच की थी। जिन दो स्टिक को वारदात में प्रयुक्त बताया जा रहा था, उन पर अन्य के मुकाबले धूल कम थी।
उन्होंने बताया कि सीबीआई की ओर से उनके पास 12 गोल्फ स्टिक भेजी गई थीं। उनमें से तीन के हेड पर कवर लगा था जबकि अन्य खुली थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से अपील की गई कि बचाव पक्ष दीपक और सीएफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेन्द्र सिंह से जिरह करना चाहता है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 11:15