आर्ट ऑफ लिविंग ने 20000 मोमबत्ती से मनाई दिवाली

आर्ट ऑफ लिविंग ने 20000 मोमबत्ती से मनाई दिवाली

अहमदाबाद : ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ फाउंडेशन ने अनूठे तरीके से आज दीवाली मनायी। बड़ी संख्या में फाउंडेशन के अनुयायी एक जगह जमा होकर 20,000 से ज्यादा मोमबत्ती जलाकर उजाला फैलाया।

श्री श्री रविशंकर के अनुयायियों ने एक स्थान पर जमा होकर बड़ी संख्या में मोमबत्ती जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास किया। करीब 30 सेकेंडस तक लोग कैंडल थामे रहे।

इससे पहले आध्यात्मिक गुरू ने विशेष लक्ष्मी पूजन किया। इस दौरान सरदार पटेल स्टेडियम में बड़ी संख्या में उनके अनुयायी जुटे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 09:15

comments powered by Disqus