आर्थिक नाकेबंदी से मणिपुर बेहाल - Zee News हिंदी

आर्थिक नाकेबंदी से मणिपुर बेहाल

इंफाल : मणिपुर से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर जारी आर्थिक अवरोध अपने 86वें दिन में प्रवेश कर गया है। आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी से आमजन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, बावजूद इसके आयोजक इस अवरोध को समाप्त करने को राजी नहीं हैं।

 

‘द सदर हिल्स डिस्ट्रिक्ट डिमांड कमेटी (एसएचडीडीसी)’ ने एक अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 (इंफाल-दिमापुर-गुवाहाटी) और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 (इंफाल-जिरिबाम-सिलचर) पर अनिश्चितकालीन आर्थिक अवरोध लगाए हुए हैं। एसएचडीडीसी सेनापति जिले में स्थित सदर हिल्स इलाके को पूर्ण जिला बनाने की मांग कर रहा है।

 

एसएचडीडीसी की मांग का विरोध करते हुए यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) ने 21 अगस्त से दो राजमार्गों पर आर्थिक अवरोध आरंभ कर दिया। यह दोनों संगठन इन आर्थिक अवरोधों को समाप्त करने और प्रदर्शन करने के संवैधानिक तरीके को अपनाने की सभी मांगों को ठुकरा चुके हैं। एसएचडीडीसी के प्रवक्ता ने कहा कि जब तक राज्य सरकार इसकी मांग नहीं मान लेती वह इस अवरोध को समाप्त नहीं करेंगे। दूसरी ओर यूएनसी का कहना है कि जब तक सरकार उनका पक्ष नहीं सुनती है वह सदर हिल्स को जिला नहीं बनने देंगे।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली गए राज्य के मुख्यमंत्री ओ. ईबोबी सिंह ने सोनिया गांधी और गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात कर उन्हें स्थिति की जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सदर हिल्स मामले को लेकर राज्य कैबिनेट की चार बैठकें हो चुकी हैं मगर वह किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 15:43

comments powered by Disqus