Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 17:55
बेंगलूरु : भाजपा के असंतुष्ट नेताओं के दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को आश्वस्त किया कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर वह विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए तैयार हैं।
असंतुष्टों की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सदानंद गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। ऐसी किसी बैठक के लिए पार्टी आलाकमान से अनुमति की जरूरत होती है। मैं इस संबंध में पार्टी नेतृत्व के साथ विचार विमर्श करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अभी व्यस्त हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के समर्थक विधायकों ने कल बैठक की थी और विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए गौड़ा को तीन दिनों का समय दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 17:55