Last Updated: Friday, June 7, 2013, 23:43
नई दिल्ली : असम में कांग्रेस के 15 असंतुष्ट विधायकों ने मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के ‘काम करने की शैली’ के खिलाफ पार्टी नेतृत्व के पास शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि राज्य अब अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है तथा जन प्रतिनिधियों की प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं है ।
ये विधायक पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुये हैं। उन्होंने दावा किया कि गोगोई से अंसतुष्ट विधायकों की संख्या 40 है । इसमें मंत्री और संसदीय मामलों के सचिव भी शामिल हैं ।
अभयपुरी दक्षिण के विधायक चंदन सरकार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की कार्यशैली से नाखुश हैं । हमारी बार बार की शिकायत के बावजूद वह हमारी परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से लोग हमारे और साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी से भरोसा खो रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 23:43