आसानी से नहीं सुलझ सकता तेलंगाना मुद्दा: किरन रेड्डी

आसानी से नहीं सुलझ सकता तेलंगाना मुद्दा: किरन रेड्डी

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे आसानी से सुलझाया जा सके। रेड्डी ने इस मुद्दे पर राज्य विधानसभा में संक्षिप्त चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि एक पृथक राज्य की मांग कई वर्षों से हो रही है। इसे आसानी से नहीं सुलझाया जा सकता।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से गौर कर रही है और विभिन्न पक्षों से सलाह मशविरा किया जा रहा है। इससे पहले, टीआरएस और भाजपा के विधायकों को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर निलंबित किया गया।

इसके तुरंत बाद, भाकपा के सदन के नेता गुंदा मालेश ने सुझाव दिया कि सरकार को पृथक राज्य के मुद्दे पर सदन में एक प्रस्ताव लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पारित हो सकता है या गिर सकता है। लेकिन सरकार को सबसे पहले इसे सदन में रखना चाहिए। तेदेपा नेता ई. दयाकर राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तेलंगाना राज्य बनाने के अपने वादे से पीछे हट गईं।

उन्होंने कहा कि एक हजार से अधिक युवक पृथक राज्य की मांग के लिए अपनी जान दे चुके हैं लेकिन फिर भी कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि तेदेपा तेलंगाना पर रुख स्पष्ट कर चुकी है लेकिन पार्टी को बिना वजह जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। माकपा विधायक जे. रंगा रेड्डी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर पृथक राज्य के मुद्दे पर पीछे हटने का आरोप लगाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 20:23

comments powered by Disqus