Last Updated: Monday, September 16, 2013, 00:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोजोधपुर : यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आध्यात्मिक गुरु आसाराम पर एक और मुसीबत आ गई है। आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़ित लड़की के वकील मनीष व्यास ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। वकील ने धमकी की रिकॉर्डिंग वाली एक ऑडियो क्लिप भी जारी की है।
वकील मनीष व्यास का दावा है कि पीड़ित परिवार के पारिवारिक मित्र को ये धमकी आसाराम के ही एक आश्रम के सेवादार ने दी है। हालांकि ये धमकी आसाराम को गिरफ्तार करने से पहले दी गई थी। सोमवार को जोधपुर की अदालत में आसाराम की पेशी है। पीड़िता के वकील मनीष व्यास ने कहा है कि पीड़ित परिवार को धमकी की ये ऑडियो क्लिप वह अदालत के समक्ष रखेंगे।
इस ऑडियो क्लिप में आसाराम का एक सेवादार पीड़िता के पिता से कह रहा है कि सरकार बदलेगी तो जान से हाथ धो बैठोगे। बेहतर होगा अभी से बयान बदल दो। अब मसला आसाराम से तबाह हुए उस परिवार का है जो अब खौफ के साए में जी रहा है। इस परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही है और धमकाने वाले कोई और नहीं बल्कि आसाराम के चेले ही है।
First Published: Monday, September 16, 2013, 00:19