इंदु मिल में बनेगा बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक

इंदु मिल में बनेगा बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक

इंदु मिल में बनेगा बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारकनई दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने आज घोषणा की कि मुंबई में इंदु मिल को हटाकर वहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का स्मारक बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने भीम राव अंबेडकर स्मारक के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार को इंदु मिल के हस्तांतरण का आदेश दे दिया है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने बाबा साहेब अंबेडकर के स्मारक के निर्माण के लिए इंडिया यूनाइटेड (इंदु) मिल की जमीन सौंपने के संबंध में केंद्र की घोषणा का स्वागत किया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा द्वारा आज लोकसभा में दिए गए बयान पर अठावले ने केंद्र का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘अंबेडकर के लाखों अनुयायियों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अब 14 अप्रैल तक जमीन के वास्तविक अंतरण में मदद करनी चाहिए। अनेक अंबेडकर अनुयायियों के कल यहां उपस्थित होने की उम्मीद है। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की कल पुण्यतिथि है। इससे पहले अठावले ने कहा था कि अगर केंद्र ने स्मारक के निर्माण के लिए इंदु मिल की जमीन सौंपने की घोषणा नहीं की तो उसपर जबरन कब्जा कर लिया जाएगा।

सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पिछले हफ्ते दूसरी बार शर्मा से मुलाकात की थी ताकि राष्ट्रीय वस्त्र निगम से जमीन के अंतरण के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जा सके। इंदु मिल परिसर में खाली पड़ी 12.5 एकड़ जमीन का स्वामित्व राष्ट्रीय वस्त्र निगम के पास है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 09:11

comments powered by Disqus