Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 06:07
ज़ी न्यूज ब्यूरो इंदौर: इंदौर गैंगरेप मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में अबतक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बीजेपी पार्षद का बेटा और कांग्रेस पार्षद का पोता भी शामिल है।
मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में दो युवतियों संग 14 युवकों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। यह कहा जा रहा है था कि इस घृणित वारदात में प्रभावशाली लोगों के बेटों का हाथ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेटमा थाना क्षेत्र में दो युवतियां अपने साथियों के साथ घूम रही थीं। तभी वहां पहुंचे कुछ युवकों ने युवतियों के साथियों को मारपीट कर भगा दिया। आरोपियों ने दोनों युवतियों के साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं उन्होंने युवतियों का अश्लील एमएमएस भी बनाया। पीड़ित युवतियों ने बेटमा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित युवतियां मजदूर परिवार से सम्बंधित हैं। इनमें से एक ने पांचवीं एवं दूसरी युवती ने सातवीं तक पढ़ाई करने के बाद काफी पहले विद्यालय जाना छोड़ दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 11:40