इंदौर में दो युवतियों से गैंगरेप - Zee News हिंदी

इंदौर में दो युवतियों से गैंगरेप

इंदौर : मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में दो युवतियों संग 14 युवकों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का सम्बंध प्रभावशाली परिवारों से बताया जा रहा है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेटमा थाना क्षेत्र में दो युवतियां अपने साथियों के साथ घूम रही थीं। तभी वहां पहुंचे कुछ युवकों ने युवतियों के साथियों को मारपीट कर भगा दिया। आरोपियों ने दोनों युवतियों के साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं उन्होंने युवतियों का अश्लील एमएमएस भी बनाया। पीड़ित युवतियों ने बेटमा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

बेटमा थाना प्रभारी दिलराज सिंह बघेल ने शनिवार को बताया कि दोनों युवतियों को 10 फरवरी को 14 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बघेल ने बताया है कि पीड़ित युवतियां मजदूर परिवार से सम्बंधित हैं। इनमें से एक ने पांचवीं एवं दूसरी युवती ने सातवीं तक पढ़ाई करने के बाद काफी पहले विद्यालय जाना छोड़ दिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 18:00

comments powered by Disqus