इंदौर में पटाखा फैक्टरी में आग, 6 की मौत - Zee News हिंदी

इंदौर में पटाखा फैक्टरी में आग, 6 की मौत

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लगने से गुरुवार को एक महिला और किशोर समेत छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए, पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदौर से सटे राउ में टिनशेड वाले मकान में चल रही पटाखा फैक्टरी में अज्ञात कारणों से आग लगी और देर तक सिलसिलेवार धमाके होते रहे.

सूत्रों ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में भीषण अग्निकांड के दौरान 6 लोगों की मौत हो गयी, जो वहां काम कर रहे थे. इनमें से तीन की पहचान कलाम चंदेरी (30), आरिफ चंदेरी (35) और दुर्गाशंकर उर्फ गोलू (19) के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक, अग्निकांड में जान गंवाने वाले तीन अन्य लोगों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, जिनमें एक महिला और किशोर शामिल हैं. इनके शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि अग्निकांड में घायल हुए पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. अग्निशमन विभाग ने करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया.

हालांकि, राउ क्षेत्र अवैध पटाखा फैक्टरियों के लिये बदनाम है, लेकिन शहर पुलिस अधीक्षक डीएस तोमर ने बताया कि अग्निकांड की शिकार पटाखा फैक्टरी के लिये बाकायदा लायसेंस जारी किया गया था और वहां लम्बे समय से पटाखे बनाये जा रहे थे. (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 18:31

comments powered by Disqus