Last Updated: Friday, November 11, 2011, 07:59
इंदौर: एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 48 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार तड़के यहां अपने दो जवान बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक मानसिक रोग के शिकार आरोपी की अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुदकुशी करने की योजना भी थी। लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र के मराठी मोहल्ले में 48 वर्षीय मुमताजुद्दीन ने अपने बेटों 27 वर्षीय मोहम्मद इकबाल और 20 वर्षीय मोहम्मद बिलालपर उस वक्त 12 बोर की दुनाली बंदूक दाग दी, जब वे नींद में थे। उन्होंने बताया कि मुमताजुद्दीन ने अपने बेटों को सिर में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी के बाद आरोपी को परिजन और पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके कब्जे से हत्याकांड में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका दिमागी इलाज भी चल रहा है।
आरोपी से पूछताछ के हवाले से बताया कि उसके सिर पर खून सवार था और वह अपने बेटों के दोहरे हत्याकांड के बाद पत्नी और बेटी की भी जान लेना चाहता था। इसके बाद आरोपी खुद को गोली मार लेना चाहता था। मुमताजुद्दीन पहले बंदूकों की एक दुकान में काम करता था। पुलिस दोहरे हत्याकांड की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि इसकी जड़ में कोई पारिवारिक विवाद तो नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 13:38