इंफाल में तीन संदिग्ध उग्रवादी ढेर - Zee News हिंदी

इंफाल में तीन संदिग्ध उग्रवादी ढेर

इंफाल: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में पुलिस कमांडो के साथ हुई एक मुठभेड़ में तीन संदिग्ध उग्रवादी ढेर हो गए ।

 

कुछ उग्रवादियों की गतिविधियों की खबरे मिलने के बाद कमांडो यहां से लगभग 15 किलोमीटर दूर इरोसेम्बा इलाके में कल रात लगभग नौ बजे पहुंचे और कुछ संदिग्ध हलचल देखी जब उन्होंने जांच के लिए लोगों को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं । इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन संदिग्ध उग्रवादी मारे गए ।

 

उग्रवादियों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं अस्पताल भेज दिया गया है।

 

घटनास्थल से एक एके-56 राइफल, एक एम20 पिस्तौल, गोला-बारूद के कई राउंड के अलावा एक ग्रेनेड और विस्फोटक उपकरण बरामद किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 13:30

comments powered by Disqus