Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 19:27
इंफाल : इंफाल हवाई अड्डे के निकट तिद्दिम मैदान में आज एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इलाके से सेना के कर्मचारियों को लेकर एक ट्रक के गुजरने के कुछ सेकेंड बाद हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए बम रखा था। बम विस्फोट अपराह्न एक बजे के करीब हुआ।
उन्होंने कहा कि बम विस्फोट करने के लिए उग्रवादियों ने रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया। विस्फोट के तुरंत बाद नजदीकी क्वाकीथल थाने के प्रभारी के साथ पुलिस बल इलाके में पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसी भी व्यक्ति या समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 19:27