Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 13:04
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चालक की छेड़खानी से बचने के लिए एक महिला अपनी बेटी को लेकर चलते ट्रक से कूद गई, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई।
जिले के खागा निवासी राजेश पासवान अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटी मीना और बेटे दीपक के साथ शुक्रवार देर शाम इटावा आने के लिए ट्रक पर सवार हुआ था। शहर के छितौरा टोल प्लाजा के पास ट्रक चालक ने महिला के पति को सौ रुपये देकर कुछ खाने का सामान लाने के लिए भेज दिया और उसके जाते ही ट्रक आगे बढ़ाकर महिला से छेड़छाड़ करने लगा। इस पर महिला दोनों बच्चों के साथ चलते ट्रक से कूद गई।
घटना में राजकुमारी व उसकी चार वर्षीय बच्ची मीना की मौके में मौत हो गई, जबकि बेटा दीपक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं। टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 13:04