‘इटली के गार्डों के खिलाफ FIR कमजोर नहीं’ - Zee News हिंदी

‘इटली के गार्डों के खिलाफ FIR कमजोर नहीं’


त्रिशूर (केरल) : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को मीडिया में आई उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि इटली के सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी कमजोर है। इटली के इन अधिकारियों ने पिछले सप्ताह दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चांडी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग इस मामले में अफवाहे फैला रहे हैं, जिन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता। हमारी प्राथमिकी बहुत मजबूत है और इसे दर्ज करते समय कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा गयी। ऐसे में दूसरी प्राथमिकी की जरूरत नहीं है।

 

इटली के जिस तेलवाहक जहाज से गोली चलाई गई थी, उसे शुक्रवार सुबह कोचीन पोर्ट ट्रस्ट लाया गया। इसके पहले यह जहाज कोचि में समुद्र के बाहरी हिस्से में खड़ा था। केरल पुलिस के बैलिस्टिक विशेषज्ञ अब जांच के सिलसिले में जहाज पर जा सकते हैं। ज्ञात हो कि 15 फरवरी को इटली के दो सुरक्षा कर्मियों, मैसिमिलियानो लैटोरे और सैल्वेटोरे जिरोने ने दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों सुरक्षा कर्मियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोल्लम की एक अदालत ने दोनों सुरक्षा कर्मियों की पुलिस हिरासत गुरुवार को एक सप्ताह और बढ़ा दी। जांच दल को पोत पर जाकर हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त करने तथा मामले की विस्तृत जांच के लिए तलाशी वारंट भी हासिल हो गया है। कोल्लम स्थित अदालत ने इटली के अधिकारियों द्वारा नामित प्रतिनिधियों को भी जांच दल के साथ पोत पर जाने तथा इटली के अधिकारियों से पूछताछ के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दे दी है। इस बीच मामले पर चर्चा के लिए इटली और भारत के राजनयिकोंकी एक उच्चस्तरीय बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में केरल सरकार के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 21:00

comments powered by Disqus