‘इतालवी गार्डों पर अभियोग में आगे बढ़ेंगे’ - Zee News हिंदी

‘इतालवी गार्डों पर अभियोग में आगे बढ़ेंगे’

 

तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने बुधवार को कहा कि दो भारतीय मछुआरों के मारे जाने के मामले में वह दो इतालवी नौसैन्य कर्मियों पर अभियोग चलाने के मामले में आगे बढ़ेगी और कहा कि यह राज्य का अधिकार तथा शक्ति है। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों इतालवियों पर भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और सरकार का रुख है कि वह जांच पर आगे बढ़ेगी। यह राज्य का अधिकार और शक्ति है। केंद्र ने केरल की स्थिति का पूरा समर्थन किया है।

 

चांडी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि केरल ने मौतों को अत्यंत गंभीरता से लिया है और मुद्दे पर इटली के अधिकारियों के तर्कों को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जांच एवं अभियोजन के साथ ही मारे गए मछुआरों के परिजन को समुचित मुआवजा दिलाने के मुद्दे को भी सरकार जहाज के मालिकों के समक्ष उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुद्दे पर भारत के ‘कड़े रुख’ के लिए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को धन्यवाद व्यक्त करने के लिए पत्र लिखा है जिससे दोनों सुरक्षाकर्मियों,लातोर मैसिमिलानो और सलवातोर गिरोनी की गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त हुआ।

 

कोच्चि बंदरगाह पर खड़े इटली के पोत ‘एनरिका लेक्सी’ की तलाशी के लिए अदालत के सर्च वारंट का हवाला देते हुए चांडी ने कहा कि पुलिस अदालत के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते जब इतालवी विदेश मंत्री भारत आएंगे तब भी केरल का रुख यही होगा।

 

चांडी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मारे गए दो में से एक केरल के मछुआरे वैलेंटाइन की पत्नी को राज्य मत्स्य विभाग में नौकरी देने का भी फैसला किया। उन्होंने कहा कि दूसरा मृतक मछुआरा अजीश बिंकी तमिलनाडु का निवासी था लेकिन राज्य सरकार ने मुआवजा देने में कोई भेदभाव नहीं किया और मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 19:34

comments powered by Disqus