Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 09:21
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के रामानुजगंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदननगर गांव में पुलिस ने नक्सली सब जोनल कमांडर टूनेश लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी टूनेश किसी की शादी में चंदननगर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। रविवार को जब टूनेश चंदननगर पहुंचा तब पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टूनेश झारखंड का रहने वाला है तथा बलरामपुर पुलिस ने उसके सर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि टूनेश के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी समेत अनेक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान टूनेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 14:52