इबोबी की हैट्रिक, सीएम पद की शपथ ली - Zee News हिंदी

इबोबी की हैट्रिक, सीएम पद की शपथ ली

इंफाल : कांग्रेस के 63 वर्षीय नेता ओकराम इबोबी सिंह को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बुधवार को मणिपुर के 23 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। राज्यपाल गुरबचन जगत ने राजभवन में एक सादे समारोह में अपराह्न 3.20 बजे के करीब सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को इबोबी सिंह के साथ शपथ लेनी थी लेकिन नाम को अंतिम रूप नहीं दिए जा सकने के कारण वे शपथ नहीं ले सके। सिंह ने मीडिया से बातचीत नहीं की और शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद अपने आधिकारिक आवास के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व वन मंत्री टी. देवेंद्र, प्रदेश कांग्रेस नेता गाईखंगम और पूर्व सिंचाई मंत्री फुंगजथांग शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद थे और उन्हें शपथ दिलाए जाने की संभावना थी लेकिन मुख्यमंत्री के बाद वे भी राजभवन छोड़कर चले गए।

 

इबोबी सिंह के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते थे कि मंत्रिमंडल में सभी नौ जिलों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। कानूनी प्रावधानों के अनुसार मणिपुर में सिर्फ 12 मंत्री हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा सका उन्हें सरकारी संगठनों में अध्यक्ष या प्रबंध निदेशक की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिपरिषद का विस्तार किया जाएगा। कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 60 में से 42 सीटें जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 17:36

comments powered by Disqus