Last Updated: Friday, April 12, 2013, 09:01

ठाणे: पुलिस ने पिछले सप्ताह शील फाटा इलाके में ध्वस्त हुई एक अनधिकृत इमारत के निर्माता के एक पार्टनर और ठाणे नगर निगम के एक निलंबित सहायक निगम आयुक्त को गिरफ्तार किया है। इस इमारत के ध्वस्त होने से 74 लोगों की जान चली गई थी और 64 अन्य घायल हुए थे।
पुलिस ने बताया कि की दोनों गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या बढ़ कर 15 हो गई है।
निलंबित सहायक निगम आयुक्त श्याम थोरबोले को कल गिरफ्तार किया गया। उसे इस साल 23 जनवरी को भी ठाणे की एसीबी यूनिट ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दिवा में एक लाख रूपये रिश्वत कथित तौर पर लेने आरोप में हिरासत में लिया था। दिवा वही जगह है जहां टीएमसी ने सात अवैध चालों को गिराया था।
ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने हादीसुला राकबुल्ला चौधरी उर्फ अंकल को भी गिरफ्तार किया है जो चार अप्रैल को मुंब्रा के शील फाटा इलाके में ध्वस्त हुई सात मंजिला इमारत के निर्माता का सहयोगी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 09:01