इलाहाबाद में आईटीबीपी के दो जवानों की हत्या

इलाहाबाद में आईटीबीपी के दो जवानों की हत्या

इलाहाबाद : शहर के रेड लाइट इलाके में दलालों के साथ कथित तौर पर लड़ाई के दौरान आईटीबीपी के दो जवानों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी दी है।

प्रवक्ता ने कहा कि अनूप सिंह और लालमनी ठाकुर शहर के बाहरी इलाके में आईटीबीपी की 18वीं बटालियन में तैनात थे। कल देर रात शहर के कुख्यात मीरगंज इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी जब इनकी कथित तौर पर दो दलालों के साथ झड़प चल रही थी। उन्होंने कहा कि करीब 30 साल की उम्र के भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दोनों जवान यहां आमोद प्रमोद के सिलसिले में आए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि जवानों की कथित तौर पर कुछ दलालों से झड़प हो गई और इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 14:52

comments powered by Disqus