इलाहाबाद हादसे को सियासी रंग देना गलत : अखिलेश

इलाहाबाद हादसे को सियासी रंग देना गलत : अखिलेश

इलाहाबाद हादसे को सियासी रंग देना गलत : अखिलेश इलाहाबाद : रविवार को यहां मची भगदड़ के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रशासनिक ढिलाई को जिम्मेदार ठहराये जाने से नाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नि:संदेह भगदड़ मचना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण चीज है। हालांकि, कुंभ मेला एक ऐसा कार्यक्रम है जो सिर्फ उत्तर प्रदेश का नहीं है बल्कि समूचे देश का है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करता है।

यादव ने यहां स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कुंभ मेला जैसे कार्यक्रम के दौरान हादसा हो जाने पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि 10 फरवरी को मची भगदड़ में घायल हुए 30 से अधिक लोगों का इस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इलाहाबाद में अपनी गैर मौजूदगी को लेकर मीडिया के धड़े द्वारा आलोचना किये जाने पर यादव ने कहा कि हालात का जायजा लेने के लिए मेरे द्वारा दो कैबिनेट मंत्रियों को यहां भेजे जाने और आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बातों को छोड़कर लोग सभी तरह की बातें कह रहे हैं हालांकि मुझे व्यक्तिगत कारणांे को लेकर कहीं और रहना था।

स्थानीय प्रशासन द्वारा भीड़ का समुचित प्रबंधन नहीं किये जाने के रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के अप्रत्यक्ष आरोप के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि रेल मंत्री या कोई और व्यक्ति राजनीति करना चाहते हैं तो मुझे कुछ नहीं कहना।’’ मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी क्लिन चिट दिये जाने की इच्छा जताते हुए कहा, ‘‘राहत कार्य शीघ्र शुरू कर दिया गया हालांकि एंबुलेसों के पहुंचने में कुछ देर हुई क्यों सड़कों पर काफी भीड़ थी। यादव ने कहा कि उन्होंने खुद कई लोगों से मुलाकात की जिन्हांने बंदोबस्त को लेकर संतोष प्रकट किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। इसके निष्कर्ष पर पहुंचने और रिपोर्ट सौंपे जाने से पहले हम किसी पर भी उंगली नहीं उठा सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगदड़ में घायल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार के सदस्य को हमने एक-एक लाख रूपये का चेक सौंपा है। मुआवजे की कुल राशि दो लाख रूपया है और शेष राशि जल्द ही पीड़ितों तक पहुंच जाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमने घायल व्यक्ति के परिजनों को पांच- पांच हजार रूपये की नकद सहायता मुहैया की है और मुफ्त दवाएं मुहैया किये जाने का निर्देश जारी किया है।’’


First Published: Tuesday, February 12, 2013, 15:32

comments powered by Disqus