Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 11:50

नई दिल्ली : फर्जी मुठभेड़ में कॉलेज छात्रा इशरत जहां की हत्या के सिलसिले में सीबीआई आज इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक राजिन्दर कुमार से पूछताछ करेगी और वह मामले में आरोपपत्र को अंतिम रूप देना चाह रही है।
आईबी के विशेष निदेशक कुमार से पहले भी सीबीआई एक बार पूछताछ कर चुकी है। 15 जून 2004 को अहमदाबाद के बाहरी इलाके में फर्जी मुठभेड़ में चार अन्य लोगों के साथ 19 वर्षीया इशरत की हत्या में कुमार की कथित भूमिका के संबंध में सीबीआई उनसे अपने अहमदाबाद दफ्तर में एक बार फिर पूछताछ करेगी।
सीबीआई का दावा है कि साजिश में मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार की कथित संलिप्तता के बारे में उसके पास सबूत हैं।
सूत्रों ने बताया कि आईबी के विशेष निदेशक ने अपने बचाव में दावा किया है कि उन्होंने जो खुफिया ‘इनपुट’ दी थी और जिसकी परिणति मुठभेड़ में हुई वह सही थी और ‘इनपुट’ देने का मतलब यह नहीं होता है कि उन्होंने पुलिस को मुठभेड़ करने का निर्देश दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 11:50