Last Updated: Monday, July 29, 2013, 13:06
अहमदाबाद : इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में विशेष अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश आने के बाद गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पी पी पांडेय को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि पांडेय को शहर के शाहीबाग इलाके के चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रमणि अस्पताल के डॉक्टर रूपकुमार अग्रवाल ने कहा कि पांडेय को सोमवार सुबह के समय भर्ती किया गया।
उच्चतम न्यायालय ने 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडेय को आदेश दिया था कि वह 29 जुलाई को अहमदाबाद में विशेष अदालत के समक्ष उपस्थित हों। उपस्थित होने से पहले तक उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी गई थी।
साल 2004 में हुई इस फर्जी मुठभेड़ के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और तीन अन्य लोगों को गुजरात उच्च न्यायालय ने बीते एक जुलाई को भगोड़ा घोषित कर दिया था। मुठभेड़ के समय पांडेय अहमदाबाद पुलिस में संयुक्त आयुक्त थे और अपराध शाखा का नेतृत्व कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 13:06