Last Updated: Monday, September 23, 2013, 15:03

अहमदाबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के विधि राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा से इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सोमवार को पूछताछ की।
सीबीआई सूत्रों ने गुजरात के महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी को नोटिस जारी करके उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था। सूत्रों ने बताया कि गांधीनगर में जडेजा से नवम्बर 2011 में हुई एक कथित बैठक के संबंध में पूछताछ की गई जो इशरत जहां और तीन अन्य के फर्जी मुठभेड़ की ‘जांच में बाधा डालने’ की रणनीति पर फैसले के लिए बुलाई गई थी।
बैठक में हिस्सा लेने वाले नौ व्यक्तियों में शामिल निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल ने जांचकर्ताओं को दो पेनड्राइव सौंपे हैं जिसमें बैठक की बातचीत रिकार्ड की गई है। सिंघल अब जमानत पर हैं क्योंकि एजेंसी उनके खिलाफ निर्धारित 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दायर करने में असफल रही।
महाधिवक्ता त्रिवेदी के निजी चैंबर में हुई बैठक में शामिल व्यक्तियों में जीएल सिंघल, सिंघल के वकील मित्र रोहित वर्मा, जीसी मुरमू, एके शर्मा, तत्कालीन गृह राज्य मंत्री प्रफुल पटेल, जडेजा, पूर्व मंत्री एवं अब कृषि मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ास्मा तथा इशरत मामले में अन्य आरोपी तरण बरोट शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 13:09