ईडी का शिकंजा, दोहरी मुश्किल में घिरे जगन - Zee News हिंदी

ईडी का शिकंजा, दोहरी मुश्किल में घिरे जगन



नई दिल्‍ली/हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के कडप्‍पा से सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी अब दोहरी मुश्किल में घिर गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को विदेशी मुद्रा विनिमय और धन की हेराफोरी के मामले में सांसद जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ समन जारी किया है।  वहीं, दूसरी तरफ जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस में शामिल होने वाले कांग्रेस के कई बागी विधायक आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी में फिर से शामिल होने के बारे में विचार कर रहे हैं।

 

जगनमोहन रेड्डी के वित्तीय स्रोतों की जांच का दायरा विस्तृत करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें धन शोधन के एक मामले में समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने आंध्रप्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वाइएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगनमोहन से कहा है कि वह 28 नवंबर को या उससे पहले दिल्ली स्थित उसके मुख्यालय में सवालों के जवाब देने के लिए और दस्तावेज सौंपने के लिए पॉवर ऑफ अटॉर्नी दे कर एक अधिकृत व्यक्ति को भेजें। सूत्रों ने बताया कि जगनमोहन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया था।

 

साथ ही, निदेशालय उनके वित्तीय लेनदेन और निवेश में विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के कथित उल्लंघन की जांच भी कर रहा है। एक दिन पहले ही सीबीआई ने जगनमोहन रेड्डी के विभिन्न परिसरों की तलाशी ली थी।
जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ एक मामला सीबीआई ने भी दर्ज किया है और हाल ही में एजेंसी ने करोड़ों रुपये के कथित लौह अयस्क खनन घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ भी की थी। बताया जाता है कि एजेंसी जगनमोहन और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एवं ओबलापुरम खनन कंपनी के मालिक जी जनार्दन रेड्डी की कथित सांठगांठ की जांच कर रही है।

 

उधर, राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक राजनीति के हलकों में इस बात की चर्चाएं उठ रहीं है कि वाईएसआर कांग्रेस में शामिल होने वाले 26 कांग्रेस विधायक अब वापस आ रहे हैं। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण और सरकारी सचेतक कुंद्रु मुरली मोहन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि कई ‘बागी’ विधायकों ने पार्टी में उनकी वापसी के रुझान से संबंधित संदेश भेजे हैं।

 

पर्यवेक्षकों का कहना है कि दो माह पहले जगन के प्रति वफादारी दिखाने वाले विधायकों को कडप्पा सांसद द्वारा विशेष तवज्जों नहीं दिए जाने ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए प्रेरित किया।

 

उनका साथ देने वाले विधायकों और कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिन पहले एक बैठक में जगन ने कठोर शब्दों में बातचीत की और यहां तक कहा कि ‘जिन्हें यहां असहज लग रह हो’ वे कांग्रेस में वापस जा सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगन खासकर तेलंगाना के एक विधायक और कुछ अन्य नेताओं पर नाराज हुए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 21:14

comments powered by Disqus