उग्रवादियों के हमले में 2 जवान शहीद - Zee News हिंदी

उग्रवादियों के हमले में 2 जवान शहीद

इम्फाल: मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के दो जवानों की शुक्रवार को हुए एक उग्रवादी हमले मौत हो गई जबकि शनिवार को मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों के पास रखे गए चार शक्तिशाली बम निष्क्रिय किए गए।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उखरूल जिले में कल उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए।
उन्होंने बताया कि शनिवार  सुबह मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों के पास रखे गए चार बमों को निष्क्रिय किया गया।

 

ये बम खुखरी चिंगनगाम, सावोमबंग हाई स्कूल, इम्फाल ईस्ट जिले के खोमिदोक में और इम्फाल वेस्ट जिले के नाओरेमथोंग हाई स्कूल में रखे गए थे। संदेह जताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के लिए ये बम रखे थे।अधिकारियों के अनुसार, बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है।

 

एक आधिकारिक खबर में कहा गया है कि शुक्रवार को तमेंगलोंग जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने कांग्रेस पार्टी के एक कार्यालय पर बम फेंका जिससे 80 साल की एक महिला की मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 12:54

comments powered by Disqus