Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 10:28

जाजपुर : ओड़िशा में जाजपुर जिले के कोरी इलाके में एक नाबालिग लड़की से दो किशोरों ने कथित रूप से बलात्कार किया और उसकी फिल्म बना ली। जाजपुर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि कक्षा दसवीं की उनकी बेटी 11 अगस्त जब ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी, तब दोनों आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया। वे उसे रागडी जंगल के समीप एकांत स्थान ले गए जहां दोनों ने उससे मुंह काला किया।
बाद में दोनों ने लड़की के आपत्तिजनक फोटो ले लिए एवं एमएमएस बनाकर मोबाइल फोन से उन्हें गांव में फैला दिया। कुछ ग्रामीणों ने लड़की के पिता को इस एमएमएस के बारे में बताया। लड़की के पिता के शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों आरोपी शनिवार को गिरफ्तार कर लिए गए।
एक आरोपी सौरभ ओझा रागदी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी संतोष कुमार भोल परमानंदपुर का निवासी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 10:28