उड़ीसा, श्रीनगर में रेल हादसा, 29 घायल - Zee News हिंदी

उड़ीसा, श्रीनगर में रेल हादसा, 29 घायल



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
श्रीनगर/भुवनेश्वर : उड़ीसा और श्रीनगर में अलग-अलग रेल हादसों में करीब 29 लोग घायल हो गए। उड़ीसा में यात्री ट्रेन के मालगाड़ी के इंजन से टकराने से हादसा हुआ तो श्रीनगर में ट्रेन पटरी से उतर गई।

 

जम्मू कश्मीर में काजीगुंड से श्रीनगर जा रही एक ट्रेन कुलगाम जिले में पटरी से उतर गई जिससे कम से कम 20 लोग घायल हो गए। वर्ष 2008 में कश्मीर घाटी ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद ट्रेन के पटरी से उतरने की यह पहली घटना है। अधिकारियों ने बताया कि यहां से 55 किलोमीटर दूर सेदूरा गांव में ट्रेन का चालक गाड़ी को स्टेशन के रुकने के स्थान से करीब 200 मीटर आगे ले गया। इस दौरान इंजन और दो बोगियां पटरी से उतर गई।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कुलगाम में कहा कि सभी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रेल अधिकारियों का एक दल घटना स्थल पर पहुंच गया है जहां वे इसके कारणों की जांच करेंगे।

 

इससे पहले उड़ीसा के झाड़सुगदा में बुधवार सुबह रामलेश्वरी एक्सप्रेस मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई जिससे 9 यात्री घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि रेलवे सूत्र एक ही यात्री के घायल होने की बात कह रहे हैं।बताया जाता है कि हादसा रेलवे सिग्नल की अनदेखी की वजह से हुआ है।

 

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 20:04

comments powered by Disqus