Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 13:11
क्योंझर (उडीसा) : एक जीप के मंगलवार को यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 215 पर एक डंपर से टकरा जाने से ग्यारह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्योंझर से बारबिल में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों को लेकर जा रही एक जीप के हुंदुला में एक डंपर से टकरा जाने से जीप में सवार ग्यारह लोगों की मृत्यु हो गई। डंपर बांकामारूनी के एक इस्पात संयंत्र से लौट रहा था।
सूत्रों ने बताया कि नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि टक्कर से जीप इस तरह टूट गई थी उसे काट कर शवों को बाहर निकालना पड़ा।
सूत्रों ने बताया कि मरने वालों मे तीन लोगों के शव वाहन से लगभग 20 फुट की दूरी पर पड़े मिले। ऐसा लगता है कि टक्कर से लगे झटके से ये छिटक कर गिर गए होंगे और उनकी मृत्यु हो गई होगी। मरने वालों में से चार की पहचान बैकुंठ महंत, मटका मुंडा, सोमा लोहार और दमा मुंडा के रूप में की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 19:41