Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 09:40
देहरादून: चुनाव आयोग उत्तराखंड में विधानसभा के लिये अगले वर्ष होने वाले चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिये गुरुवार से दो दिन के राज्य के दौरे पर है।
उत्तराखंड राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने गुरुवार को बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी तथा निर्वाचन आयुक्त वीएस सम्पथ तथा एचएस ब्रम्हा आज देहरादून पहुंचकर निर्वाचन सम्बन्धी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने बताया कि कुरैशी अपने दौरे के दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, राज्य के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव से सम्बधित तैयारियों का जायजा लेंगे। रतूडी ने बताया कि इस दौरान वह मीडिया के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 15:10