Last Updated: Friday, January 6, 2012, 11:01
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
हरक सिंह रावत को रुद्रप्रयाग से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी से और अमृता रावत रामनगर से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। राज्य में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और यहां 30 जनवरी को वोट डाले जाएंगे।
यशपाल आर्य को बाजपुर सुरक्षित सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है जबकि सुरेन्द्र सिंह नेगी को कोटद्वार से, रेवती जोशी दीदीहाट से, जोध सिंह गुनसोला मसूरी से और किशोर उपाध्याय को टिहरी से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तराखंड के लिए पार्टी उम्मीदवारों की इस सूची में आठ महिलाओं के नाम शामिल हैं। उत्तराखंड विधानसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है :
पुरोला (एससी) से राजेश जुवांठा, यमुनोत्री से केदार सिंह रावत, गंगोत्री से विजय पाल सिंह सजवाण, बद्रीनाथ
से राजेंद्र भण्डारी, थराली (एससी) से जीत राम, कर्णप्रयाग से अनुसूया प्रसाद मैखुरी, केदारनाथ से शैला रानी रावत, रुद्रप्रयाग से हरक सिंह रावत, घनशाली (एससी) से धनी लाल शाह, देवप्रयाग से सूरबीर सिंह सजवाण, नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल, प्रतापनगर से विक्रम सिंह नेगी, टेहरी से किशोर उपाध्याय, धनोल्टी से मनमोहन सिंह माल, चकराता (एसटी) से प्रीतम सिंह, विकासनगर से नव प्रभात, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, रायपुर से उमेश शर्मा राजपुर रोड (एससी) से राज कुमार, मसूरी से जोध सिंह गुनसोला, ऋषिकेश से राजपाल सिंह खरोला, हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी, भेल रानीपुर से बलवंत सिंह चौहान, ज्वालापुर (एससी) से बृज रानी, भगवानपुर (एससी) से सतपाल सिंह, झबरेड़ा (एससी) से राजपाल सिंह, पिरांकलियर से फुरकन अहमद, रुड़की से प्रदीप बत्रा, खानपुर से कुंवर प्रताप सिंह, मंगलौर से काजी मो. निजामुद्दीन, लक्सर से राम सिंह सैनी, हरिद्वार (ग्रामीण) से इरशाद अली, यमकेश्वर से सरोजनी कैंत्यूरा, पौड़ी (एससी) से सुंदर लाल मंडरवाल, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, चौबट्टाखाल से राजपाल सिंह बिष्ट, लैंसडौन से ज्योति रौतेला, कोटद्वार से सुंदर
सिंह नेगी, धारचुला से हरीश धामी, डीडीहाट से रेवती जोशी, पिथौरागढ़ से मयूख सिंह महर, गंगोलीहाट (एससी) से नारायण राम आर्य, कपकोट से ललित फर्सवान, बागेश्वर (एससी) से राम प्रसाद टमटा, द्वारहाटा से मदन सिंह बिष्ट, सल्ट से संजीत सिंह रावत, रानीखेत से करन मेहरा, सोमेश्वर (एससी) से राजेंद्र बड़कोटी, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोबिंद सिंह कुंजवाल, लोहघाट से महेंद्र सिंह मेहरा, चंपावत से हिमेश खरख्वाल, लालकुआं से महेंद्र बोरा, भीमताल से राम सिंह केरा, नैनीताल (एससी) से सरिता आर्य, हल्द्वानी से इंदिरा हृदेश, कालाढुंगी से प्रकाश जोशी, रामनगर से अमृता रावत, जसपुर से शैलेंद्र मोहन सिंघल, काशीपुर से मनोज जोशी, बाजपुर (एससी) से यशपाल आर्य, रूद्रपुर से तिलक राज बेहर, सितरागंज से सुरेश गंगवार, नानक माटा (एसटी) से गोपाल राना और खटीमा से देवेंद्र चंद्र।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 18:09