Last Updated: Monday, March 12, 2012, 04:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के नाम पर से सोमवार को पर्दा उठ सकता है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तराखंड के सीएम के एक नाम पर मुहर लगा सकती हैं। पिछले 6 दिनों से किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। रविवार को भी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद के घर पर एक बैठक हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की रेस में हरीश रावत का नाम सबसे आगे है। इसके बाद इंदिरा ह्रदयेश का नंबर है। बीएसपी ने उत्तराखंड में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन का ऐलान कर दिया है। बीएसपी के उत्तराखंड में 3 विधायक हैं।
बीएसपी के समर्थन के बाद कांग्रेस जादुई आंकड़े के पार पहुंच जाएगी। जैसे ही कांग्रेस में सीएम के नाम पर सहमति बनती है तो पार्टी समर्थन का पत्र सौंप देगी।
उत्तराखंड में कांग्रेस को 32 सीटें और भाजपा को 31 सीटें मिली हैं। बीएसपी को तीन सीटें मिली हैं। एक सीट उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) को मिली है। कांग्रेस से बागी 3 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की है।
First Published: Monday, March 12, 2012, 16:11