उत्तराखंड: गंगा में गिरी बस,24 की मौत - Zee News हिंदी

उत्तराखंड: गंगा में गिरी बस,24 की मौत



देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के गंगा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 24 यात्रियों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये।  टिहरी के पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी ने बताया कि 24 शव बरामद कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि घायल हुये 18 यात्रियों का इलाज ऋषिकेश अस्पताल में किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि जिस समय बस खाईं से गंगा में लुढकी तो बस चालक सुनील गैरोला बस से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गयी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बस में सवार होकर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी व्यासी के पास कोडियाला क्षेत्र में एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बस सडक किनारे खाईं में लुढकते हुये गंगा में जा गिरी। बस के लुढकते समय ही कई यात्री खिडकियों से बाहर छिटककर गिर गये थे, जिनकी मौत हो गयी।

 

खंडूरी ने बताया कि बस में चालक को लेकर कुल 43 लोग थे, जिसमें से 24 लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं तथा 18 घायलों को इलाज किया जा रहा है। बस गढवाल मंडल विकास निगम की थी। सभी तीर्थयात्री मध्यप्रदेश से आये थे और चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम का दर्शनकर वापस ऋषिकेश लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि बस चालक ने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन वह सडक की चौडाई का अंदाजा नहीं लगा सका और बस लुढकती हुर्ह गंगा में जा गिरी, लेकिन चालक गैरोला ने बडी चालाकी से बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।

 

बस के लुढकते ही लोगों में चीख पुकार मच गयी। बस को गिरते हुये देखकर स्थानीय लोग तुरंत नीचे गंगा की तलहटी के पास पहुंच गये और लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गंगा में से कुल 21 यात्रियों को निकालकर ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसमें से तीन की मौत अस्पताल में हुई। उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गये तीर्थयात्रियों की आत्मा की शांति के साथ उनके परिजनों को धर्य प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

 

मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा घायलों को पचास पचास हजार रूपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिये है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 00:52

comments powered by Disqus