उत्तराखंड त्रासदी: बच्ची ने पूछा, ‘मैं अपने घर पहुंच जाउंगी ना’

उत्तराखंड त्रासदी: बच्ची ने पूछा, ‘मैं अपने घर पहुंच जाउंगी ना’

उत्तराखंड त्रासदी: बच्ची ने पूछा, ‘मैं अपने घर पहुंच जाउंगी ना’गौचर (उत्तराखंड) : लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चैत कल जब यहां के हैलीपैड पर जोशीमठ से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों में बचाकर लाए गए लोगों से मिल रहे थे तब 12 साल की एक बच्ची से उनसे पूछा, अंकल मैं अपने घर दिल्ली पहुंच जाउंगी ना?।

खुशबू के इस सवाल के बाद चैत ने उसका माथा चूमते हुए आश्वस्त किया, तुम यहां सुरक्षित आयी हो और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि तुम सोमवार तक अपने घर भी पहुंच जाओ। चैत के साथ केंद्रीय मंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे। खुशबू और उसका परिवार पिछले कुछ दिनों से जोशीमठ के उपरी इलाकों में फंसा हुआ था। आज उन्हें वहां से बाहर निकाल लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 09:46

comments powered by Disqus